अंबाला: प्रदेश के गृहमंत्री अनिल आजकल हरियाणा पुलिस की काया कल्प करने में जुटे हुए हैं. विज पुलिस महकमें की कार्यशैली में बदलाव लाने की भरसक प्रयास कर रेह हैं. विज पुलिस विभाग को सशक्त करने के साथ-साथ अधिकारियों को सख्त आदेश भी दे रहे हैं.
शिकायतों के लिए बनाई ईमेल आईडी
विज भी चाहते हैं की लोगों को इन्साफ मिले लिहाजा विज ने भी लोगों की सुनवाई के लिए जनता दरबार के दिन निर्धारित कर दिए, विज ने अंबाला में उनके निवास स्थान और चंडीगढ़ में उनके कार्यालय के लिए भी दिन निर्धारित कर दिए ताकि प्रदेश की जनता सुनवाई ना होने पर सीधा उनके दरबार में आ सके. बस इतना ही नहीं विज ने लोगों की शिकायतों को मेल से पाने के लिए एक नई ईमेल आईडी anilvijcomplaints@gmail.com भी बना डाली.