अंबाला:गुरुवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंनें पंजाब प्रदर्शन, राहुल गांधी का ईवीएम और मीडिया पर दिए गए बयान और पाकिस्तान का करतारपुर साहिब में आईएसआई की निगरानी के मामलों पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने गंभीरता से कहा कि पंजाब में रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे किसानों और उसकी वजह से रद्द हो रही ट्रेनों के चलते रेलवे को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
गृह मंत्री ने कहा कि कहा कि किसानों की फसल की खरीद हो चुकी है और वो भी मंडी में MSP पर खरीदी गई है. जिसके बाद बहुत से किसानों के बात समझ में आ गई है और सभी के खाते में रुपये भी आ गए हैं ऐसे में हड़ताल का औचित्य नहीं बनता.
अनिल विज ने राहुल गांधी के बयानों पर कसा तंज, देखिए वीडियो राहुल गांधी को समझ नहीं है- विज
बिहार चुनावों में वोटिंग मशीन और मीडिया पर टिप्पणी कर राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर आ गए हैं. राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसा है. विज ने राहुल गांधी को बच्चा करार दिया और कहा कि उसे अभी समझ नहीं है कि क्या सामान किसका होता है. विज ने कहा कि वोटिंग मशीन चुनाव आयोग की होती है और मीडिया स्वतन्त्र है. राहुल गांधी कब क्या बोल दें कुछ पता नहीं लगता.
पाकिस्तान सिर्फ हमारा इस्तेमाल करता है- विज
पाकिस्तान में करतारपुर साहिब को ISI की निगरानी में रखने का मामला भी अब गर्माता जा रहा है. इस मामले पर भी विज ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और पाकिस्तान पर जमकर बरसे. विज ने कहा कि पाकिस्तान हमारा मित्र नहीं है और न कोई काम हमारे अच्छे के लिए करता है. विज ने कहा कि जो लोग सोचते हैं कि पाकिस्तान हमारे भले या भावना के लिए काम करता है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है पाकिस्तान सिर्फ और सिर्फ हमारा इस्तेमाल करता है.
ये पढ़ें- 2 दिन रहेगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने जताई नाराजगी