अंबाला: कांग्रेस नेता उदित राज के विवादित बयान पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया (anil vij on udit raj controversial statement) दी है. उदित राज ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर विवादित बयान (udit raj controversial statement on president) दिया था. जिसपर अनिल विज ने उदित राज से कान पकड़कर माफी मांगने को कहा है.
दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हाल ही में दो दिन के गुजरात दौरे पर गई थीं. इस दौरान उन्होंने साबरमती आश्रम में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. इसी दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात में देश का 76 प्रतिशत नमक बनाया जाता है. ये कहा जा सकता है कि सभी देशवासी गुजरात का नमक खाते हैं. राष्ट्रपति के इसी बयान के बाद कांग्रेस नेता डॉक्टर उदित राज ने ट्वीट किया. जिसको लेकर विवाद (anil vij on udit raj controversial statement) खड़ा हो गया.
ट्वीट में उदित ने लिखा 'द्रौपदी मुर्मू जी जैसा राष्ट्रपति किसी देश को ना मिले. चमचागिरी की भी हद है. कहती हैं 70% लोग गुजरात का नमक खाते हैं. खुद नमक खाकर जिंदगी जिएं तो पता लगेगा' कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (haryana home minister anil vij) ने एतराज जताया और कहा कि ये आदिवासी महिला का अपमान है. उदित राज को कान पकड़ कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से माफी मांगनी चाहिए.