हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान मामला, हरियाणा के गृहमंत्री बोले- माफी मांगे उदित राज - उदित राज के विवादित बयान पर अनिल विज

कांग्रेस नेता उदित राज के विवादित बयान पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया (anil vij on udit raj controversial statement) दी है. इसके अलावा विज ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा.

anil vij on udit raj controversial statement
anil vij on udit raj controversial statement

By

Published : Oct 6, 2022, 5:17 PM IST

अंबाला: कांग्रेस नेता उदित राज के विवादित बयान पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया (anil vij on udit raj controversial statement) दी है. उदित राज ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर विवादित बयान (udit raj controversial statement on president) दिया था. जिसपर अनिल विज ने उदित राज से कान पकड़कर माफी मांगने को कहा है.

दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हाल ही में दो दिन के गुजरात दौरे पर गई थीं. इस दौरान उन्होंने साबरमती आश्रम में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. इसी दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात में देश का 76 प्रतिशत नमक बनाया जाता है. ये कहा जा सकता है कि सभी देशवासी गुजरात का नमक खाते हैं. राष्ट्रपति के इसी बयान के बाद कांग्रेस नेता डॉक्टर उदित राज ने ट्वीट किया. जिसको लेकर विवाद (anil vij on udit raj controversial statement) खड़ा हो गया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादित बयान: हरियाणा के गृहमंत्री बोले- कान पकड़कर माफी मांगे उदित राज

ट्वीट में उदित ने लिखा 'द्रौपदी मुर्मू जी जैसा राष्ट्रपति किसी देश को ना मिले. चमचागिरी की भी हद है. कहती हैं 70% लोग गुजरात का नमक खाते हैं. खुद नमक खाकर जिंदगी जिएं तो पता लगेगा' कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (haryana home minister anil vij) ने एतराज जताया और कहा कि ये आदिवासी महिला का अपमान है. उदित राज को कान पकड़ कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से माफी मांगनी चाहिए.

अनिल विज ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये भारत जोड़ो नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है. मां-बेटा मिलकर भारत तोड़ना चाहते हैं, लेकिन ये नया भारत है. ये टूटने वाला भारत नहीं है. अब भारत को कोई नहीं तोड़ सकता.

ये भी पढ़ें- Udit Raj on President Murmu : कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष पर इन दिनों काफी बवाल हो रहा है. लोगों को इस फिल्म के किरदार पसंद नहीं आए. जिसके बाद इस फिल्म को बैन की जाने की मांग की जा रही है. इस सवाल पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी भी धर्म का अपमान नहीं किया जाना चाहिए. आप अपने धर्म को माने और मनवाए, लेकिन किसी और धर्म का अपमान जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details