हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने इंग्लैंड में भारत के लोकतंत्र के खिलाफ बोलकर विश्वासघात किया है- अनिल विज - Ambala latest news

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी (Anil Vij on Rahul Gandhi) से इंग्लैंड में दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने को कहा है. राहुल ने इंग्लैंड में भारत के लोकतंत्र को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद से वह भाजपा के निशाने पर हैं.

Haryana Home Minister Anil Vij on Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने इंग्लैंड में भारत के लोकतंत्र के खिलाफ बोलकर विश्वासघात किया है- अनिल विज

By

Published : Mar 14, 2023, 7:49 PM IST

अंबाला:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने विदेश में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को देश के साथ विश्वासघात बताया है. गृह मंत्री विज ने राहुल गांधी से अपने बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही है. विज ने कहा कि राहुल गांधी के माफी नहीं मांगने पर देशभक्तों को राहुल गांधी व उनकी पार्टी का बहिष्कार करना चाहिए.

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने इंग्लैंड में भारत के लोकतंत्र के खिलाफ बोलकर विश्वासघात किया है, इनको अपनी गलती पर माफी मांग लेनी चाहिए और अगर ये माफी नहीं मांगते हैं तो भारत के सभी देशभक्तों को राहुल गांधी और इनकी पार्टी का हर प्रकार से बहिष्कार करना चाहिए.

पढ़ें:राहुल गांधी के बयान पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सफाई, बोले- ध्यान भटकाने के लिए BJP बना रही मुद्दा

अनिल विज ने आज ट्वीट करके कहा कि लंदन में राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र का अपमान करने के बाद देश से माफी न मांगने पर सभी देशभक्त भारतवासियों को राहुल गांधी और उसकी कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करना चाहिए. उनके सभी कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना चाहिए. इनके साथ व्यापारिक व निजी संबंध भी तोड़ देने चाहिए.

पढ़ें:हरियाणा में ई टेंडरिंग व्यवस्था किसी भी सूरत में नहीं होगी वापस- परिवहन मंत्री

राहुल गांधी द्वारा किए गए ट्वीट में मुड़ानी शब्द के प्रयोग कर प्रधानमंत्री की विदेश नीति पर सवाल उठाने पर विज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि राहुल गांधी जी की लेबोरेट्री रिपोर्ट आ चुकी है, इनको अदानिया बीमारी हो चुकी है, इसलिए ये सवेरे उठते ही अडाणी-अडाणी करने लगते हैं और रात तक अडाणी-अडाणी करते हैं, उन्होंने कहा कि ऐसी मिथ्या बातों का जवाब देने की अवश्यकता नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details