अंबाला:आज देश के लिए बहुत एतिहासिक दिन है. फ्रांस से आ रहे पांच राफेल विमानों का पहला जत्था आज दोपहर तक भारत पहुंचेगा. ये पांचों राफेल विमान 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंच रहे हैं. इन राफेल विमानों को अंबाला में भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाना है. अंबाला पहुंच रहे राफेल विमानों को लेकर ईटीवी भारत ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से खास बातचीत की.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आज इतिहास रचा जा रहा है. फाइटर प्लेन का सरताज आज देश में आ रहा है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना फैला है, जिस वजह से लोगों को इकट्ठा नहीं किया जा सकता है. वरना आज पूरा अंबाला शहर भंगड़ा पा रहा होता.
अनिल विज ने कहा कि 1965 और 1971 की जंग में भी अंबाला एयरबेस कैंप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अंबाला हमेशा से भारत के लिए महत्वपूर्ण रहा है. पहले भी देश की रक्षा के लिए अंबाला शहर का योगदान रह चुका है. इससे पहले भी कई लड़ाकू विमान अंबाला के एयरबेस कैंप में रखे जा चुके हैं, इस लिहाज से भी आज का दिन ना सिर्फ अंबाला बल्कि पूरे देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है.
ये भी पढ़िए:आज अंबाला पहुंचेंगे 5 राफेल विमान, एयरबेस के आसपास धारा-144 लागू
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारे दुश्मन जो अपनी खिड़कियों में खड़े होकर छोटी मोटी हरकतें करते आ रहे हैं. उनकी आंखे बंद करने के लिए राफेल का नाम ही काफी है. उन्होंने कहा कि राफेल के आने से देश की ताकग कई और गुना बड़ जाएगी.
क्या है राफेल की विशेषताएं?