हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत की अपील के बाद हरियाणा और पंजाब के किसान लगातार कर रहे दिल्ली कूच

अंबाला के शम्भू बॉर्डर से पंजाब और हरियाणा के किसान लगातार दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसान नेताओं का कहना है कि राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को फिर जान दी है. टिकैत के साथ सभी किसान खड़े हैं.

ambala shambhu border farmers protest
ambala shambhu border farmers protest

By

Published : Jan 29, 2021, 10:42 PM IST

अंबाला:किसान नेता राकेश टिकैत के आंसुओं का असर हरियाणा में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. हरियाणा के लगभग हर जिले से किसान रातों रात ही गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हो गए. ऐसा ही कुछ अंबाला में भी देखने को मिला. यहां से भी किसानों के जत्थे लगातार दिल्ली कूच कर रहे हैं.

शम्भू बॉर्डर पर किसानों के साथ बातचीत, देखें वीडियो

इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने अंबाला शम्भू टोल प्लाजा पर किसान नेताओं और किसानों से बातचीत की. भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह ने कहा कि जिस तरह के हालात गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन द्वारा पैदा किए गए वो चिंता का विषय है.

ये भी पढे़ं-बीजेपी रच रही किसान आंदोलन को खत्म करने की साजिश, जल्द होगा पर्दाफाश: सतपाल सांगवान

गुलाब सिंह ने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत के आंसुओं को देखकर देर रात से ही अंबाला के शम्भू बॉर्डर से पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की तरफ रुख कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश की गई थी.

इस साजिश के तहत कई नेताओं पर गाज भी गिरी. यहां तक कि किसानों पर जबरन मुकदमे भी दर्ज किए गए, लेकिन अब किसान सरकार के किसी भी षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे और शम्भू बॉर्डर से लगातार पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की तरफ रुख कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं-अभय चौटाला की किसानों से अपील, 'मैं भी गाजीपुर पहुंच रहा हूं आप भी बड़ी संख्या में आएं'

गुलाब सिंह ने कहा कि हमारे किसान आंदोलन को षड्यंत्र के तहत कमजोर करने का प्लान बनाया जा रहा है. लेकिन किसान ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली और लाल किले पर जो कुछ उसमें किसानों का कोई लेना-देना नहीं था. बल्कि उपद्रवियों ने हिंसा की. सरकार उनपर कार्रवाई करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details