हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में कष्ट निवारण समिति की बैठक, पेंडिंग मामलों पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार - अंबाला में कष्ट निवारण समिति

अंबाला में कष्ट निवारण समिति की बैठक (grievance redressal committee meeting in ambala) हुई. सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में 14 रजिस्टर्ड शिकायतें पहुंची.

cooperative minister banwari lal
cooperative minister banwari lal

By

Published : Nov 30, 2022, 10:49 PM IST

अंबाला: बुधवार को अंबाला में कष्ट निवारण समिति की बैठक (grievance redressal committee meeting in ambala) हुई. सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में 14 रजिस्टर्ड शिकायतें पहुंची. जिसमें से 9 के शिकायतकर्ता बैठक में शामिल ही नहीं हुए. शिकायतों के लंबे समय तक पेंडिंग होने पर सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

बता दें कि जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक अंबाला में करीब 7 महीनों के बाद हुई. बैठक की अध्यक्षता करने सहकारिता मंत्री बनवारी लाल (cooperative minister banwari lal) पहुंचे. बैठक में 14 रजिस्टर्ड शिकायतें पहुंची. जिसमें से 9 के शिकायतकर्ता बैठक में शामिल ही नहीं हुए. शिकायतों के लंबे समय तक पेंडिंग होने और छोटी शिकायतें आने पर सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

ये भी पढ़ें- कैप्टन अभिमन्यु की भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती, बोले- प्रदेश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर बहस करने को तैयार

उन्होंने कहा कि छोटी शिकायतों को अधिकारी खुद निपटाएं, ताकि लोगों को सही समय पर इंसाफ मिल सके. हाल ही में आए पंचायत चुनाव के नतीजों पर सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि ये चुनाव भाईचारे का चुनाव था. भाजपा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेत्रतृव में काफी विकास किया है. जो नतीजे रहे वो खराब नहीं रहे. किसानों ने गन्ने के दाम पंजाब के समान करने की मांग करते हुए चढूनी ने नए साल में आंदोलन की बात कही है. जिस पर बोलते हुए सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा अभी तक आचार संहिता थी. अब मुख्यमंत्री से बात कर उसका हल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details