अंबाला:रेलवे में रिटायरमेंट के बाद दोबारा नौकरी पर लगे कर्मचारियों के लिए जल्द ही खुशखबरी आ सकती है. पहले रेल मंत्रालय ने 30 नवंबर को ऐसे सभी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के लिखित आदेश दिए थे, लेकिन अब जल्द मंत्रालय के इस आदेश को अमलीजामा पहनाने से पहले शायद निरस्त किया जा सकता है.
...तो बच जाएगी रेलवे कर्मचारियों की नौकरी
अंबाला रेलवे डिविजन के डीआरएम गुरिंदर मोहन सिंह ने बताया की रेलवे की ओर से मिले आदेश के बाद अंबाला रेलवे डिवीजन में लगे सभी कर्मचारियों को सेवा समाप्त होने के आदेश भिजवा दिए गए थे. अंबाला में रिटारयमेंट के बाद 250 कर्मचारी दोबारा नौकरी पर लगाए गए थे.
रेलवे वापस ले सकता है सेवा खत्म करने का फैसला
अंबाला रेलवे डिविजन के डीआरएम ने बताया कि बीते 20 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चेयरमैन ऑफ रेलवे बोर्ड ने सभी डिवीजन के डीआरएम के साथ बैठक ली थी. इस बैठक में सभी डीआरएम ने एकमत होकर इन कर्मचारियों को सेवानिवृत्त ना करने का आग्रह किया था. जिस पर चेयरमैन ऑफ रेलवे बोर्ड ने इस पर विचार-विमर्श करने की हामी भरी थी.