हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में 90 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी, पेमेंट ऐप के जरिए हुआ फ्रॉड - ambala google pay fraud

अंबाला में एक शख्श के खाते से 90 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है. पीड़ित का कहना है कि उसने पुलिस को शिकायत दे दी है. ये पूरा फ्रॉड गूगल पे और फोन पे के जरिए किया गया है.

ambala 90 thousand rupees fraud
ambala 90 thousand rupees fraud

By

Published : Jun 8, 2021, 11:40 AM IST

अंबाला:हरियाणा रोडवेज में बतौर इलेक्ट्रीशियन पद पर कार्यरत 56 वर्षीय देवेंद्र पाल सिंह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं. उनके खाते से 90 हजार रुपये का फ्रॉड हुआ है. इस ठगी को फोन पे और गूगल पे के माध्यम से अंजाम दिया गया

हमारी टीम ने पीड़ित देवेंद्र पाल सिंह से बात की. उन्होंने बताया कि रविवार को उन्हें एक फोन आया और एक शख्स ने कहा को उसका कोई इनकम टैक्स का चक्कर है इसलिए वो उनके खाते में 50 हजार रुपये भेज रहा है.

अंबाला में 90 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी, पेमेंट ऐप के जरिए हुआ फ्रॉड

ये भी पढे़ं-एटीएम था घर पर, फिर भी युवक के खाते से निकलते रहे हजारों रुपये, ये था पूरा माजरा

देवेंद्र पाल सिंह ने इसके लिए हामी भर दी. इसके बाद आरोपी ने कहा कि वो पहले 5 रुपये भेज रहा है. वो पीड़ित के खाते में आ गए. इसके बाद ठग ने पीड़ित के खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए और पीड़ित को कुछ समझ नहीं आया.

पीड़ित ने आरोपी को फोन किया और कहा कि मेरे अकाउंट से पैसे निकले हैं. आरोपी ने पीड़ितो को भरोसा दिलाया को वैसे वापस डाल रहा है. इस बार आरोपी ने पीड़ित से कहा कि वो गूगल पे पर पैसे भेजेगा. फिर गूगल पे से 49,999 रुपये निकल गए. अब आरोपी ने ये कैसे किया ये अभी जांच का विषय है. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.

ये भी पढे़ं-4.50 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस ने सिरसा में की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details