अंबाला: पहाड़ों पर हो रही बरसात का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. जिसके चलते अंबाला में टांगरी नदी पूरे उफान पर है. टांगरी नदी का पानी ओवर फ्लो होकर अंबाला कैंट के रिहायशी इलाकों में घुस गया है.
उफान पर टांगरी नदी, अंबाला कैंट के रिहायशी इलाकों में घुसा पानी
अंबाला कैंट के कई इलाकों में इस समय बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. दरअसल टांगरी नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जिससे पानी अब ओवर फ्लो होकर नदी के आसपास के इलाकों में घुसने लगा है.
उफान पर टांगरी नदी, अंबाला कैंट के रिहायशी इलाकों में घुसा पानी
वहीं टांगरी नदी के आसपास का इलाका जलमग्न हो गया है. हालांकि प्रशासन ने लोगों को इलाका खाली करने का आदेश दे दिया है, लेकिन लोगों का कहना है कि वो घर छोड़कर आखिर कहां जाएं. बता दें कि टांगरी नदी अंबाला कैंट को पहले भी कई बार नुकसान पहुंचा चुकी है.