अंबालाःभारी बारिश के कारण मारकंडा नदी उफान पर है. मारकंडा में 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने से 10 फूट तक जलस्तर बढ़ गया है. पानी का बहाव ज्यादा होने से नेशनल हाइवे 344 बंद कर दिया गया है. इसी के साथ जिला प्रशासन ने आस-पास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया हुआ है.
अंबाला में मारकंडा नदी का 'तांडव', हाइवे के साथ रेल यातायात भी प्रभावित
हरियाणा के अंबाला में मारकंडा नदी में बढ़े जलस्तर ने उत्पात मचा रखा है, बारिश के कारण यहां बाढ़ लगभग आ चुकी है. यहां नदियों में बढ़ा हुआ पानी हाईवे और रेलवे लाईनों पर पहुंच गया है, जिस कारण हाईवे यातायात के साथ, रेल यातायात भी प्रभावित होने लगा है.
कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया
सीपीआरओ उत्तर रेलवे के सूत्रों से सूचना मिली है कि अंबाला-सहारनपुर खंड पर अंबाला-दुखेरी स्टेशनों के बीच स्थित पुल संख्या- 294 पर जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है. नतीजतन, इस खंड पर चलने वाली ट्रेनों को दिल्ली-पानीपत-अंबाला मार्ग से चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है. वहीं अंबाला के मुलाना में मारकंडा नदी का पानी अंबाला-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर आ गया है. जिस कारण, मुलाना और आस पास के गांव पूरी तरह जल मगन हो गए हैं.
यात्री परेशान
पानी का बहाव काफी तेज है जिससे जिले में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. सड़कों पर जमा पानी के कारण नेशनल हाइवे 344 को बंद कर दिया गया है. अंबाला-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर मारकंडा नदी के ओवरफ्लो होने पर वहां से सफर करने वाले लोग फंस गए हैं और परेशानी का सामना कर रहे हैं.