अंबाला: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अंबाला में बारिश से प्रभावित गांवों का दौरा किया. दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर चलाकर बारिश से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. उन्होंने वहां आर्मी से और NDRF से हालात की जानकारी ली. डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां नाव से जाना संभव नहीं, वहां हेलिकॉप्टर से राशन और जरुरी सामान घरों की छत तक पहुंचाया जाएगा. प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर दुष्यंत चौटाला ने दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश से 7 जिले प्रभावित, 239 गांव हुए जलमग्न, 7 लोगों की मौत, पानीपत और अंबाला में सेना ने संभाला मोर्चा
लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाने के आदेश: डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से कहा कि लापरवाही बरतने वालों को माफ नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए. जिन-जिन गांवों में पानी भरा है, वहां चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग करें. सूखा राशन, टेंट, सोलर लाइट और अन्य जरुरी सामान तुरंत मुहैया करवाई जाए. इसके अलावा ग्रामीणों को खाने-पीने का सामनान और दवाइयां मुहैया करवाई जाए.
अनिल विज ने भी लिया था जायजा: इससे पहले मंगलवार को अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज ने भी बारिश से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. अनिल विज ने बोट में बैठकर जलभराव का जायजा लिया और लोगों की समस्याओं को जाना. अनिल विज ने कहा कि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी आएगी. उनतक जरूरी सामान तुरंत पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढें- तबाही मचाने को आतुर यमुना का पानी, जल प्रलय से 3 गायों की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर
बता दें कि भारी बारिश के चलते घग्गर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके चलते घग्गर नदी का पानी अंबाला में घुस गया है. जिससे अंबाला के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं. लोग अपने घर में कैद होने को मजबूर हैं. उनको पीने के पानी और राशन की किल्लत होनी शुरू हो गई हे, लेकिन एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम मिलकर लोगों तक राशन-पानी पहुंचा रही हैं.