अंबाला: जिले में आज मौसम की पहली धुंध पड़ी. जिसके कारण मौसम में ठंडक बढ़ गई. जो लोग अभीतक गर्म कपड़े नहीं पहन रहे थे वो आज गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले. धुंध के कारण यातायात की गति पर ब्रेक लग गया. जिसके कारण लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.
किसानों के चेहरे खिले
सर्दी की पहली धुंध पड़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे. किसानों ने बताया कि धुंध पड़ने से फसल की पैदावार बढ़ जाती है. उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि धुंध पड़ रही है अब फसलों में लगा रोग भी भाग जाएगा. किसानों ने बताया कि कुछ दिन पहले ओले पड़ गए थे जिसके कारण कुछ फसलें बर्बाद हो गई थी. अब धुंध पड़ रही है जिसके कारण कमजोर फसलें भी ठीक हो जाएंगी.