हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में पड़ी सर्दी के मौसम की पहली धुंध, यातायात पर लगा ब्रेक - अंबाला में पड़ी सर्दी के मौसम की पहली धुंध

अंबाला में आज मौसम की पहली धुंध पड़ी, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई. जो लोग अभी तक गर्म कपड़े नहीं पहनते थे, वे भी गर्म कपड़े पहनकर आ-जा रहे थे. वहीं वाहनों की रफ़्तार भी कम हो गई है.

First mist of winter season in Ambala
अंबाला में पड़ी सर्दी के मौसम की पहली धुंध

By

Published : Nov 30, 2019, 10:59 AM IST

अंबाला: जिले में आज मौसम की पहली धुंध पड़ी. जिसके कारण मौसम में ठंडक बढ़ गई. जो लोग अभीतक गर्म कपड़े नहीं पहन रहे थे वो आज गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले. धुंध के कारण यातायात की गति पर ब्रेक लग गया. जिसके कारण लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.

किसानों के चेहरे खिले
सर्दी की पहली धुंध पड़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे. किसानों ने बताया कि धुंध पड़ने से फसल की पैदावार बढ़ जाती है. उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि धुंध पड़ रही है अब फसलों में लगा रोग भी भाग जाएगा. किसानों ने बताया कि कुछ दिन पहले ओले पड़ गए थे जिसके कारण कुछ फसलें बर्बाद हो गई थी. अब धुंध पड़ रही है जिसके कारण कमजोर फसलें भी ठीक हो जाएंगी.

अंबाला में पड़ी सर्दी के मौसम की पहली धुंध

इसे भी पढ़ें: फतेहाबाद में सर्दी की धुंध का आगाज, किसानों के चेहरे खिले

यातायात पर पड़ी धुंध की मार
धुंध के कारण अंबाला जिले की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. तीन दिनों तक बरसात होने के बाद कल मौसम काफी गर्म रहा लेकिन रात होते-होते मौसम में ठंडक बढ़ गई और सुबह मौसम की पहली धुंध देखने को मिली. धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रैफिक पर गाड़ीयां रेंगती हुई दिखाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details