हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबालाः किसानों ने सीएम के काफिले को रोका, पुलिस के साथ हाथापाई

मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में किसान अंबाला में इकट्ठे हुए और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काफिले को रोका. इस दौरान अंबाला पुलिस के जवानों और किसानों के बीच हाथापाई तक हुई. मिली जानकारी के अनुसार अब स्थिति नियंत्रण में है.

ambala cm farmers protest
ambala cm farmers protest

By

Published : Dec 22, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 3:24 PM IST

अंबाला:मंगलवार को प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर अंबाला नगर निगम चुनाव के लिए पहुंचे. यहां उन्हें किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. किसानों ने मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों को रोका. इस दौरान कई किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई.

किसानों ने सीएम के काफिले को रोका, पुलिस के साथ हाथापाई

सैकड़ों की संख्या में किसान मुख्यमंत्री के काफिले का घेराव करने पहुंचे थे. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती थी. लेकिन फिर भी किसान सीएम के काफिले को रोकने में कामयाब रहे. मुख्यमंत्री के काफिले की कई गाड़ियों को काफी देर तक किसान घर कर खड़े रहे.

ये भी पढे़ं-नारनौलः रैली शुरू होते ही सीएम मनोहर लाल को दिखाए गए काले झंडे

इस दौरान अंबाला पुलिस के जवानों और किसानों के बीच कई देर तक हाथापाई हुई. बता दें कि किसान लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में किसानों ने ये रणनीति बनाई है कि बीजेपी के नेताओं का हर जिले में घेराव किया जाए. इसी कड़ी में मंगलवार को किसान मुख्यमंत्री का घेराव करने पहुंचे. लेकिन यहां स्थिति बेकाबू हो गई.

क्लिक कर देखें वीडियो.

गौरतलब है कि अभी बीते दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नारनौल में 'जल अधिकार रैली' करने पहुंचे थे. वहां भी मुख्यमंत्री को किसानों का गुस्सा झेलना पड़ा था. कुछ किसानों ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी. जिन्हें तुरंत रैली से बाहर कर दिया गया था.

Last Updated : Dec 22, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details