अंबाला : कृषि कानूनों के विरोध में लगभग एक साल से किसान धरना (Farmer Protest Against Agriculture law) दे रहे हैं. धरने पर बैठे किसान नेता कानून वापसी को ही घर वापसी का रास्ता बता रहे हैं. किसान नेताओं के इन्हीं बयानों पर अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने किसानों को नसीहत (Anil Vij Give Advice To Farmers) देते हुए कहा कि प्रजातंत्र में हर मुद्दा बातचीत से हल होता है. लेकिन अज्ञात कारणों से ये बातचीत के लिए आगे नहीं आ रहे. अनिल विज ने किसान नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ये नेता किसानों के ही हितैषी नहीं हैं.
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अब किसानों को अपने नेतृत्व से यह पूछना चाहिए कि एक साल से घरों से लाकर किसानों को धरनों पर, सडकों पर जिस मुद्दे को लेकर बैठाया हुआ है, जिस मकसद को लेकर आंदोलन किया जा रहा है उसमें कितनी प्रगति हुई है. विज ने कहा कि वैसे यह किसानों का अंदरूनी मामला है, लेकिन अगर इनका नेतृत्व बातचीत करने में सक्षम नहीं है तो इन्हें अपना नेतृत्व बदलने के बारे में और अपने वार्ताकार बदलने के बारे में सोचना चाहिए. क्योंकि जो हल निकलेगा वो बातचीत से निकलेगा.
केंद्र और भाजपा शासित राज्यों में सरकार के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने के कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के ऐलान पर भी अनिल विज ने बयान दिया. अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के जनजागरण अभियान का नतीजा ऐलनाबाद में सभी ने देख लिया है. विज ने कहा एक राष्ट्रीय पार्टी की जमानत जब्त हुई है. इनके बोलने से कुछ नहीं होता और इनकी करतूतों को बच्चा-बच्चा जान चुका है.
ये भी पढ़ें :जब सरकार बातचीत के लिए तैयार तो फिर आंदोलन का कोई मतलब नहीं- विज