अंबालाःहरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर विपक्ष द्वारा लगातार घोटालों के आरोप लगाए जा रहे हैं. जिसको लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है और सरकार इस संबंध में मिलने वाली प्रत्येक शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
विपक्ष को जवाब
विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि समय से पहले किसी चोरी या गड़बड़ी को पकड़ने को घोटाला नहीं कहा जाता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में धान खरीद को लेकर मिली शिकायतें हो या रजिस्ट्रियां करने में फायदा उठाने वाले पर कार्रवाई करने की बात हो, सरकार किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को बख्शने का काम नहीं करेगी.
विपक्ष को दुष्यंत चौटाला का जवाब, 'घोटाला करने वालों को नहीं बख्शेगी सरकार उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में उनका पक्ष है कि चार्जशीट या सस्पेंड करने तक की बजाय एफआईआर के साथ-साथ सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि इससे और लोगों को भी सबक मिले.
'बरोदा उपचुनाव जीतेगा गठबंधन'
बरोदा उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल का जाबाव देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी-बीजेपी दोनों संगठन मिलकर मजबूती के साथ सरकार चला रही है और आगामी बरोदा विधानसभा उपचुनाव को भी साथ मिलकर ही लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में गठबंधन जीत भी हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि इसी तरह आगामी निकाय आदि चुनावों में भी बीजेपी-जेजेपी मिलकर निर्णय लेगी.
ये भी पढ़ेंःजींदः PM मातृत्व वंदना योजना में गड़बड़ी, कंप्यूटर संचालक ने लगाया 21 लाख का चूना!
'भारतीय वायुसेना को मिली मजबूती'
देश में राफेल विमान के आगमन पर दुष्यंत चौटाला ने भारतीय वायुसेना और देशवासियों को बधाई दी हैं. उन्होंने कहा कि ये एक ऐतिहासिक दिन है. अंबाला छावनी की पावन धरा पर राफेल की लैंडिग हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं. उन्होंने कहा कि इन राफेल विमानों से भारतीय वायुसेना की ताकत को और ज्यादा मजबूती मिली है.
कार्यकर्ताओं की बैठक
बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने कोरोना महामारी के चलते अंबाला में लंबे समय के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने कहा कि करीब चार महीने के अंतराल के बाद वो अंबाला में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी ने अपने संगठन की इकाईयों को कुछ समय पहले ही भंग किया था और अब संगठन में दोबारा पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ यहां विचार-विमर्श किया.