अंबाला: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज अंबाला शहर पहुंचे. जहां उन्होंने जजपा स्थापना दिवस भिवानी (JJP Foundation Day In Bhiwani) का न्योता कार्यकर्ताओं को दिया. डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) पर कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस टूट रही है. क्योंकि कल अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के विरुद्ध बोला है. उससे पहले हरियाणा के अंदर किरण चौधरी प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध बोल चुकी है. ये दर्शाता है कि कांग्रेस भारत जोड़ो नहीं कांग्रेस तोड़ो की तरफ चल पड़ी है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साधा निशाना, बोले- टूट की राह पर विपक्षी दल वहीं आम आदमी पार्टी को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Dushyant Chautala On AAP) तो आदमपुर में विधायक बनाने जा रही थी लेकिन तीन हजार वोटों तक रह गई. हरियाणा की जनता अब गठबधंन को ताकत देंगी. जेजेपी और बीजेपी के साथ को और ताकत के साथ आगे बढाएगी. वही पंचायत चुनावों के नतीजों पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा के बहुत से पदाधिकारी चुनाव जीत कर सरपंच बने है और आने वाले जिला परिषद के नतीजों में भी बहुत से पदाधिकारी जीत कर आएगे.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर भिवानी में जन सम्मान रैली (Jan Samman Rally In Bhiwani) आयोजित की जाएगी. इसके लिए अंबाला के सभी 4 हलकों की ड्यूटी लगाई है जो अजय सिंह चौटाला की वजह से 4 सालों में पार्टी को ताकत मिली है. डॉक्टर अजय चौटाला जितनी भी जिम्मेवारियां लगाएगें उसको कार्यकर्ता बहुत महेनत के साथ निभाएंगे.