अंबालाः शहर में सुबह से हो रही झमाझम बारिश से नालों का पानी सड़कों तक आ गया है. इससे साफ सफाई के दावे करने वाले निगम प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. निगम प्रशासन ने बारिश से पहले जो कूड़ा निकाला था, उसे तीन दिन बाद भी उठाने की जहमत नहीं उठाई. जिससे शहर में बदबू और मच्छरों की भरमार से बीमारी का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि निगम प्रशासन शिकायत मिलने पर तुरंत सफाई और कूड़ा उठाने के दावे कर रहा है.
अंबाला पर मंडरा रहा है डेंगू का खतरा ! नालियों के पानी से लबालब हुई सड़कें - हरियाणा
मॉनसून की बारिश से अंबाला के निचले इलाके में पानी भर गया है तो वहीं शहर के पॉश इलाके भी इससे अछूते नहीं हैं. सड़कों पर पड़ी गंदगी और कूड़ों के ढेर से उठ रही बदबू के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है.
लोगों का कहना है कि राम नगर कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी और महेश नगर के साथ लगती कॉलोनियों में जरा सी बारिश से बुरा हाल हो जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नालों में सिल्ट और गंदगी भरे होने से उसका पानी सड़कों पर आ जाता है और उनके घरों में घुस जाता है. जिसकी वजह से घरेलू सामान खराब हो जाता है. लोगों का आरोप है कि कई बार निगम और सीएम विंडो पर इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन निगम कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
निगम सफाई निरीक्षक ने बताया कि बारिश से पहले भी अंदरूनी और बाहरी नालों की पूरी तरह सफाई करवाई गई है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर उनके कर्मचारी मौके से कूड़ा उठाने और सफाई का ध्यान रखने के लिए तत्पर हैं.