अंबाला: हरियाणा के डिपो होल्डर हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके तहत बुधवार को अंबाला के डिपो होल्डर अंबाला कैंट गांधी पार्क में इकट्ठा हुए और डिपो होल्डर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए. डिपो होल्डरों की मांग है कि 2G मशीन को अपग्रेड किया जाए, उनका कमीशन बढ़ाया जाए, तेल की बोतल पर 5 रुपये दिए जाए. डिपो होल्डर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो 16 जनवरी को पूरे देश के डिपो होल्डर दिल्ली जंतर-मंतर पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करेंगे. तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.
डिपो होल्डर के जिला प्रधान गुरदेव सिंह ने कहा कि हम इसलिए इकट्ठा हुए हैं क्योंकि काफी समय से हमारी मांगे नहीं मानी गई. उन्होंने कहा कि 2022 में सरकार ने एक नया कानून लागू किया. जिसमें 60 साल के जो डिपो होल्डर हैं. उनके आगे लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये कानून सरासर गलत है. इसके अलावा डिपो होल्डरों का कमीशन बहुत कम है. उन्होंने कहा कि इससे हमारा घर का खर्च और बिजली-पानी का खर्च भी पूरा नहीं होता.
जिला प्रधान गुरदेव सिंह ने बताया कि सरकार के नए कानून के मुताबिक 300 कार्डों पर एक डिपो मिलेगा. पहले ये संख्या 600 थी. जब 600 में ही गुजारा ठीक से नहीं चलता था, तो 300 में कैसे चलेगा? उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले काफी समय से राशन कार्ड के अनुसार राशन नहीं दिया गया. जिला अध्यक्ष ने सरकार से राशन कार्डों के अनुसार ही राशन देने की मांग की. उन्होंने कहा कि बहुत से कार्ड धारक राशन से वंचित रह गए, वो हमें भला बुरा बोलते हैं.