अंबाला: कोरोना वायरस का खौफ अब लोगों में नजर आने लगा है. जिसके चलते अब लोग पूरी एहतियात बरत रहे हैं, लेकिन इस बीच अफवाहों का बाजार भी पूरी तरह गर्म है. हरियाणा में ये अफवाह फैल गई है कि कोरोना वायरस के चलते मंडियां बंद कर दी गई हैं. अफवाह का असर अंबाला में भी देखने को मिल रहा है.
अगर बात अंबाला की करें तो यहां भी और दिनों की तुलना में सब्जी मंडी में ज्यादा भी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग जरुरत से ज्यादा सामान खरीद रहे हैं. जिस वजह से अंबाला में सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं. ये अफवाह हरियाणा सरकार के आदेश के बाद फैली है.
दरअसल, कोरोना वायरस का संक्रमण और न फैले इसके चलते सरकार ने प्रदेश की सभी किसान मंडियों और अपनी मंडी को बंद करने के आदेश जारी किए थे. सरकार के ये आदेश प्रदेश में अफवाह का रूप ले गए और देखते ही देखते सभी मंडियां बंद होने की अफवाह फैल गई. जिसके चलते लोगों में सब्जियां खरीदने की होड़ लग गई. नतीजा ये रहा कि अब अंबाला की मंडियों में सब्जियों के दामों में एकाएक उछाल आ गया.