हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में कृषि कानून और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा - Ambala Congress protests

अंबाला में कांग्रेस ने बढ़ते डीजल-पेट्रोल की दामों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कृषि कानून वापस लेने की भी मांग की.

congress-workers-protest-against-petro-price-hike-in-ambala
congress-workers-protest-against-petro-price-hike-in-ambala

By

Published : Feb 23, 2021, 7:19 PM IST

अंबाला: शहर में आज कांग्रेस सड़कों पर उतरी और तीन कृषि कानून और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने पदयात्रा निकाली और कहा अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तो कांग्रेस जेले भरने तक का काम करेगी.

अंबाला में कृषि कानून और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

बता दें कि तीन कृषि कानूनों और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों की वापस करने के लिए अंबाला शहर में कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली. कांग्रेसी नेता प्रदर्शन करते हुए शहर के मुख्य बाजारों में घूमे. इस दौरान मुलाना से विधायक वरुण मुलाना, पूर्व सीपीएस राम किशन गुज्जर, अंबाला प्रभारी रमेश सैनी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- नए डीजीपी के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने मुख्य सचिव को भेजे 7 नाम, दो मार्च को हो सकती है नियुक्ति

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया और बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को कम नहीं किया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और जेले भरने का काम करेगी. कांग्रेस नेता रमेश सैनी ने कहा कि जनता इसका जवाब बीजेपी को चुनावों में देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details