हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस अध्यक्ष पर विज का बयान, कहा- कांग्रेस कभी गांधी परिवार से बाहर नहीं सोच सकती

सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर चुटकी ली है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस कभी गांधी परिवार के बाहर सोच नहीं सकती है.

अनिल विज, कैबिनेट मंत्री

By

Published : Aug 11, 2019, 4:51 PM IST

अंबाला: सोनिया गांधी के कांग्रेस की राष्ट्रीय अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कभी गांधी परिवार से बाहर सोच नहीं सकती. इतने दिनों तक नौटंकी करने की क्या जरुरत! राहुल, प्रियंका या सोनिया में से एक ने ही अध्यक्ष बनना था जो बन गया.

अनिल विज, कैबिनेट मंत्री

बता दें कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस में नया अध्यक्ष बनाने के लिए तलाश की जा रही थी. लेकिन कोई भी ये कुर्सी संभालने को तैयार नहीं था. एक बार फिर से अंतरिम कांग्रेस कार्यकारिणी समिति ने सोनिया गांधी को फिर से अध्यक्ष पद सौंप दिया है.

राहुल का दावा बेबुनियाद साबित

इससे पहले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद आलोचकों के निशाने पर आए राहुल गांधी ने 25 मई को इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त राहुल ने साफ तौर पर कहा था कि गांधी परिवार का कोई व्यक्ति अध्यक्ष नहीं बनेगा और वह इसकी चयन प्रक्रिया में भी शामिल नहीं होंगे.

19 साल संभाल चुकीं कांग्रेस की कमान
सोनिया गांधी 19 साल तक कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकी हैं. सीताराम केसरी के बाद 14 मार्च 1998 को उन्होंने अध्यक्ष पद संभाला और 16 दिसंबर 2017 तक इस पद पर रहीं. 17 दिसंबर 2017 को राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने. राहुल ने 3 जुलाई, 2019 को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details