अंबाला: प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे ने जहां लोगों का जीना दूभर कर दिया है तो वहीं दो पहिया और चौपहिया वाहनों को भी अपनी लाइटें जलाकर रेंग-रेंग कर सड़क पर चलने को मजबूर हो गए हैं. अंबाला में भी लोगों का ठंड से बुरा हाल है. अंबाला में ठंड ने लोगों को शिमला की याद दिला दी है.
अंबाला में हिल स्टेशन जैसी सर्दी !
15 दिन की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ठंड में स्कूल जाना पड़ रहा है, लेकिन वो इसे मजबूरी नहीं जरुरी मानकर चल रहे हैं. लोगो का मानना है है कि शिमला से ज्यादा अंबाला में ही मजा आ रहा. वहीं इस ठंड और कोहरे में चंडीगढ़ स्थित दफ्तर और कॉलेज जाने वालों का कहना है इस प्रकार की कपकपाने वाली ठंड बहुत सालों बाद पड़ी है, जिसका वो लुत्फ भी उठा रहे हैं.