अंबालाः मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए पन्ना प्रमुखों को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम ने 'मेरा पन्ना सबसे चौकन्ना' नारा देकर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया. अंबाला में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
सीएम खट्टर ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इकलौती ऐसी पार्टी है जहां पर परिवारवाद और वंशवाद चलता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में राजा का बेटा राजा नियम चलता है.
बीजेपी नेताओं का कांग्रेस पर हमला 'बीजेपी को कांग्रेस ने नकारा'
इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल बिज भी वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी तो विपक्षी पार्टियों ने कहा था कि ये एक अनुभवहीन सरकार है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमें नकार दिया था लेकिन जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया और इसका परिणाम भी लोकसभा चुनाव में मिल गया.
प्रदेश की विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि आज इनेलो छूमंतर हो चुकी है तो जेजेपी अपनी जमानत बचा रही है. उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस की अंतरकलह उन्हें डुबो रही है.
सैलजा पर कटारिया का तंज
वहीं जल राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कार्यकर्ताओं से पानी बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सबको मिलकर जल बचाना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को इस समस्या से जूझना ना पड़े. वहीं उन्होंने लोकसभा चुनावों में अपनी प्रतिद्वंदी कुमारी सैलजा पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में मिली हार की समीक्षा करने के लिए कुमारी सैलजा जब यमुनानगर पहुंची तो उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि इन पन्ना प्रमुखों ने हमें हरवा दिया.