अंबाला:पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 11 मार्च को कश्यप समाज के महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य रूप से शिरकत करेंगे. देवी नगर अंबाला के ऐतिहासिक मंदिर में हर वर्ष आयोजित होने वाले महासम्मेलन में इस बार कुछ अलग नजारा होगा. जहां महायज्ञ के साथ पहली बार कश्यप समाज को सामाजिक और राजनीतिक रूप में एक मंच पर लाने की कोशिश की जाएगी.
पंजाबी कश्यप समाज के लिए इस देवी मंदिर का विशेष महत्व है और देश भर से समाज के लोग यहां हर वर्ष कुलदेवी के समक्ष शीश नवाने आते हैं. समारोह के माध्यम से कश्यप समाज को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने और सरकार व सत्ता में उनकी भागीदारी की आवाज को बुलंद करने की जिम्मेदारी प्रमुख व्यवसाई और सोसायटी के राज्य प्रधान अनूप भारद्वाज निभा रहे हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि समारोह के आयोजन का मकसद कुलदेवी के आशीर्वाद से कश्यप समाज को एक मंच पर इकट्ठा करना और समाज में जागरूकता लाना है. उन्होंने कहा कि यह 48वां वार्षिक महायज्ञ होगा जिसमें अनेक बड़े कलाकारों द्वारा महामाई का गुणगान किया जाएगा. इस कार्यक्रम में हरियाणा सहित अन्य राज्यों से कश्यप समाज के लोग इकट्ठा होंगे.