अंबाला: जिले में गुरुवार को बाल कल्याण परिषद, जीआरपी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम की संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. इस दौरान टीमों ने बिहार से आ रही ट्रेन को अंबाला छावनी में रोक कर रेड की. रेड के दौरान टीमों ने ट्रेन में से पांच बच्चों (human trafficking in ambala) समेत उन्हें बिहार से पंजाब की अलग-अलग जगह ले जा रहे लोगों को भी काबू किया. पुलिस ने बच्चों को ले जाने वाले आरोपी को पकड़ा लिया है.
फिलहाल मामला मानव तस्करी और बाल मजदूरी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. बाल कल्याण परिषद की टीम द्वारा बच्चों की काउंसलिंग की जा रही है. अंबाला छावनी में गुरुवार को फिर बाल कल्याण परिषद, आरपीएफ जीआरपी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम की बड़ी कार्रवाही देखने को मिली. तीनों टीमों के संयुक्त रूप संयुक्त रूप से कार्रवाही करते हुए एक ट्रेन से पांच बच्चों को पंजाब की अलग अलग जगह ले जा रहे लोग भी टीम ने काबू किए.
बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्य मनप्रीत ने बताया कि उन्हें हेडक्वाटर से सूचना मिली थी कि कुछ बच्चे बिहार की ट्रेन से पंजाब ले जाए जा रहे हैं, जिसमें टीमों ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए ट्रेन में रेड की और रेड के दौरान पांच बच्चों और उन्हें बच्चों को ले जाने वाले लोगों को भी काबू कर किया. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में जांंच की जा रही है और एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- करनाल: तहसीलदार की गिरफ्तारी से तहसील और पटवारखाने में पसरा सन्नाटा, जनता परेशान