अंबाला: आमतौर पर शादी के वक्त हम लोग देखते हैं कि दूल्हा घोड़ी पर चढ़ता है. वहीं अंबाला में अनोखी शादी देखने को मिली जहां दुल्हन के माता-पिता ने समाज में लड़का-लड़की में भेदभाव करने वालों के लिए अच्छा संदेश दिया है. दरअसल यहां शादी के बंधन में बंधने से पहले दुल्हन की घुड़चढ़ी करवाई (bride rode on a mare in Ambala) गई है. जिससे दुल्हन के माता-पिता ने समाज में लड़का-लड़की में भेदभाव ना करने और भ्रूण हत्या को रोकने का संदेश दिया है. जिसकी पूरे इलाके में जमकर सराहना की जा रही है.
दुल्हन के पिता ने बताया कि आज तक हमारे परिवार व बिरादरी में ऐसी रस्म पहले कभी नहीं हुई. आज के समय में लड़कियों को भी लड़कों की तरह समान अधिकार मिलने चाहिए. दुल्हन के पिता ने कहा कि आज के समय में लड़का-लड़की को एक समान बोला तो जाता है, लेकिन वास्तविकता में समझा नहीं जाता. मैंने अपनी बेटी को हमेशा बेटे से ज्यादा प्यार दिया है. बेटों की तरह बेटियों को भी एकसमान प्यार व दर्जा मिलना चाहिए. दुल्हन के पिता ने बताया कि बेटी की घुड़चढ़ी करवाने का हमारा उद्देश्य समाज में भ्रूण हत्या को बंद कर, बेटियों को भी छूट देने का है. जिससे बेटियां आपका नाम रोशन कर सकें.
ये भी पढ़ें-बहन के बच्चे की शादी में भाई ने दिया यूरिया खाद का अनोखा शगुन