हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी को इस बार सत्ता से बाहर उखाड़ फेंकेगी जनता: कुमारी सैलजा - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा खबर

कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता बीजेपी की नीतियों से परेशान हो चुकी है इसलिए सीएम को हर जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है. सैलजा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के प्रति लोगों का रूझान देखने को मिला है और इस बार हमारी जीत होगी.

BJP will have to face defeat in municipal elections says kumari selja
बीजेपी को इस बार सत्ता से बाहर उखाड़ फैकेगी जनता: कुमारी सैलजा

By

Published : Dec 22, 2020, 8:16 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 10:50 PM IST

अंबाला: नगर निगम चुनाव में प्रचार करने पहुंची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर लोगों को भ्रष्ट शासन दिया है उससे अब लोग परेशान हो चुकें हैं

सैलजा ने कहा कि आज हर वर्ग बीजेपी नीतियों से दुखी है. उन्होंने कहा कि एक छोटे दुकानदार से लेकर किसानों तक को बीजेपी ने सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है. सैलजा ने कहा कि अब जनता समझ गयी है उनके हित की बात करने वाली सिर्फ कांग्रेस है.

बीजेपी को इस बार सत्ता से बाहर उखाड़ फैकेगी जनता: कुमारी सैलजा

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चुनाव प्रचार के दौरान किसानों द्वारा काले झंडे दिखाने वाले मामले पर कुमारी सैलजा ने कहा कि आज प्रदेश की जनता के सामने सच्चाई आ गई है. ये सरकार लोगों के मन की बात नहीं सुनती है सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचती है इसलिए आज प्रदेश के सीएम को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

कृषि कानूनों को लेकर किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर पूछ गए सवाल पर सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ऐसे मुद्दों पर राजनीति करके फायदा नहीं उठाना चाहती.उन्होंने कहा कि किसान आज अपने असत्तिव की लड़ाई लड़ रहे हैं, ये आंदोलन उनकी रोजी रोटी से जुड़ा है. सैलजा ने कहा कि किसान और मजदूरों के संघर्ष कांग्रेस उनके साथ खड़ी है.

ये भी पढ़िए:मुख्यमंत्री के पहुंचते ही छावनी में तब्दील हुआ अंबाला शहर, रैली में लोगों से ज्यादा पुलिसकर्मी!

कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों की दुर्दशा को देखते हुए जेजेपी के नेताओं को आगे आना चाहिए और किसानों की इस लड़ाई में उनके साथ खड़े होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जेजेपी को तुरंत बीजेपी से अपना समर्थन वापस लेना चाहिए.

वहीं नगर निगम चुनाव में सिंबल पर चुनाव लड़नो को लेकर सैजला ने कहा कि हमने जनता की इच्छा के अनुसार सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और इस बार चुनाव में कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी.

Last Updated : Dec 22, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details