अंबाला: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है. अंबाला में भाजपा के प्रदेश महामंत्री और अंबाला जिला प्रभारी वेदपाल कार्यकर्ताओं से बातचीत कर तैयारियों पर नजर भी रख रहे हैं.
चुनाव से पहले होगा पन्ना प्रमुखों का कार्यक्रम, पीएम मोदी लेंगे हिस्सा - बीजेपी महामंत्री - बीजेपी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनावों के देखते हुए बीजेपी ने प्रचार की गति तेज कर दी है. इसकी पूरी जिम्मेदारी बीजेपी के महामंत्री वेदपाल को दे दी गई है. जो पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं.
अंबाला में पत्रकारों से बात करते हुए वेदपाल ने कहा कि भाजपा एक चुनाव के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी शुरू कर देती है. चुनावों से पहले 3 लाख पन्ना प्रमुखों का एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे और पन्ना प्रमुखों को चुनाव में जीत किस तरह से हासिल करनी है, उसकी जानकारी देंगे.
भाजपा में लगातार दूसरी पार्टियों से नेता आ रहे हैं ,उनको लेकर पार्टी में कहीं टिकट बंटवारे के दौरान विद्रोह तो दिखाई नहीं देगा. इस पर वेदपाल ने कहा कि जो लोग भाजपा में आ रहे हैं वे भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर आ रहे हैं. जिन्हें देश का विकास पसंद है, वो हमारे साथ जुड़ रहे हैं. विरोध जैसी कोई स्थिति यहां देखने को नहीं मिलेगी.