हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज अंबाला पहुंचेंगे 5 राफेल विमान, एयरबेस के आसपास धारा-144 लागू - अंबाला एयरबेस धारा 144 लागू

राफेल लड़ाकू विमान के अंबाला एयरबेस पर आगमन को लेकर भारतीय वायुसेना ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. इसके अलावा अंबाला पुलिस प्रशासन को भी जरूरी गाइडलाइन्स सौंपी गई है. जिसकी पालना करवाना पुलिस के लिए अनिवार्य है.

Article 144 implemented near Ambala Cantt Airforce Base before Rafale arrival
राफेल को लेकर अंबाला एयर बेस के नजदीक लगते गांव में धारा 144 लागू

By

Published : Jul 28, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 7:28 AM IST

अंबालाःफ्रांस से आ रहे पांच राफेल विमानों का पहला जत्था बुधवार दोपहर तक भारत पहुंचेगा. ये पांचों राफेल विमान 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचेंगे. इन राफेल विमानों को अंबाला में भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाना है. अंबाला एयरबेस राफेल के स्वागत के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर भी काफी अलर्ट नजर आ रहा है.

राफेल विमानों के भारत आगमन के मद्देनजर अंबाला एयरबेस के लिए सुरक्षा के बंदोबस्त भी कड़े कर दिए गए हैं. अब अंबाला एयरबेस के 3 किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है. एयरबेस के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा.

राफेल के आने से पहले अंबाला एयरबेस के आसपास धारा-144 लागू

गाइडलाइंस जारी

राफेल लड़ाकू विमान के अंबाला एयरबेस पर आगमन को लेकर भारतीय वायुसेना ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. इसके अलावा अंबाला पुलिस प्रशासन को भी जरूरी गाइडलाइन्स सौंपी गई है. जिसकी पालना करवाना पुलिस के लिए अनिवार्य है. इस दौरान पुलिस को ये सुनिश्चित करना होगा कि विमान के आगमन में किसी भी तरह की वीडियोग्राफी या ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल से फिल्म ना बनाई जाए.

ये भी पढ़ेंःआ रहा है राफेल, अंबाला एयरफोर्स कैंप के 3 KM के दायरे में ड्रोन और वीडियोग्राफी बैन

इन गांवों में लगी धारा-144

डीएसपी मुनीश ने बताया कि जिला उपायुक्त द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई है. जिसके मुताबिक अंबाला एयरबेस के नजदीक लगते गांव बलदेव नगर, धुलकोट, गरनाला और पंजोखरा में धारा-144 लगाई गई है. जिसके तहत बुधवार सुबह से शाम तक एक से अधिक व्यक्ति एक जगह पर खड़े नहीं हो सकता.

बढ़ाई गई पुलिस गश्त

साथ ही लिंक रोड्स पर भी नाकेबंदी रहेगी ताकि किसी भी तरह की वीडियोग्राफी या ड्रोन से तस्वीरें ना ली जा सकें. डीएसपी ने बताया कि अंबाला एयरबेस के नजदीक लगते हाइवे पर भी पुलिस पेट्रोलिंग करेगी और कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में रहेंगे ताकि मौके का मुआयना अच्छे से किया जा सके.

Last Updated : Jul 29, 2020, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details