अंबालाःफ्रांस से आ रहे पांच राफेल विमानों का पहला जत्था बुधवार दोपहर तक भारत पहुंचेगा. ये पांचों राफेल विमान 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचेंगे. इन राफेल विमानों को अंबाला में भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाना है. अंबाला एयरबेस राफेल के स्वागत के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर भी काफी अलर्ट नजर आ रहा है.
राफेल विमानों के भारत आगमन के मद्देनजर अंबाला एयरबेस के लिए सुरक्षा के बंदोबस्त भी कड़े कर दिए गए हैं. अब अंबाला एयरबेस के 3 किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है. एयरबेस के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा.
गाइडलाइंस जारी
राफेल लड़ाकू विमान के अंबाला एयरबेस पर आगमन को लेकर भारतीय वायुसेना ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. इसके अलावा अंबाला पुलिस प्रशासन को भी जरूरी गाइडलाइन्स सौंपी गई है. जिसकी पालना करवाना पुलिस के लिए अनिवार्य है. इस दौरान पुलिस को ये सुनिश्चित करना होगा कि विमान के आगमन में किसी भी तरह की वीडियोग्राफी या ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल से फिल्म ना बनाई जाए.