अंबाला: 22 जनवरी को अयोध्या मे होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरकार द्वारा निमंत्रण भेजा जा रहा है. उसी कड़ी मे कांग्रेस को भी निमंत्रण भेजा गया है. कांग्रेस ने इस निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है. कांग्रेस के निर्णय पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस वोट की राजनीति करती है. अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए पंजाब सरकार पर भी निशाना साधा.
कांग्रेस पर प्रहार: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस के शामिल नहीं होने के फैसले पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी कांग्रेस के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि श्रीराम में आस्था,श्रद्धा, हमारा वहां जाना न जाना एक धार्मिक फैसला है लेकिन कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों का न आना ये एक राजनितिक फैसला है. अनिल विज ने कहा कि वो वोट गिनते हैं कि वोट का कितना फायदा नुकसान होगा. लेकिन हमारी श्रद्धा है, हमारी आस्था है, हमारा विश्वास है श्री रामजी में. वे पांच सौ सालों के बाद अपने स्थान पर विराजमान हो रहे हैं.
पंजाब सरकार पर निशाना:गणतंत्र दिवस परेड के लिए पंजाब की झांकी का चयन नहीं होने के बाद पंजाब सरकार ने प्रदेश भर में 40 दिन पुरानी विकसित भारत संकल्प यात्रा से समर्थन वापस ले लिया है. पंजाब सरकार के इस कदम पर अनिल विज ने कहा कि पंजाब सरकार ने तो सभी जगह से हाथ खींच लिया है. पंजाब की जनता कदम कदम पे रो रही है उस दिन को जिस दिन उन्होंने इस पार्टी को वोट डाली थी.