अंबाला:गुरुवार और शुक्रवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी ने लंबी पूछताछ की. ये पूछताछ मानेसर लैंड डील मामले में को लेकर की गई. शुक्रवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ तो खत्म हो गई, लेकिन इस मुद्दे पर असल राजनीति अब शुरू हुई है.
हुड्डा के लिए शायर बने विज, बोले 'इब्तदा-ए-इश्क है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या' - भूपेंद्र सिंह हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद ही हरियाणा की राजनीति का पारा हाई हो गया है. खास तौर पर बीजेपी इस मामले को अपने तरीके से उठा रही है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ पर गालिब का एक शेर पढ़ा है.
अनिल विज और भूपेंद्र सिंह हुड्डा
दरअसल हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ पर शायराना ढंग से अपनी प्रतिक्रिया दी है. विज ने कहा कि वो बहुत कुछ ड्रामे करेंगे, उन्होंने गालिब के शेर की दो पंक्तियां पढ़ कर कहा कि 'इब्तदा ए इश्क है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या'
विज यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में जितना भी घोटाला हुआ है वो सरकार की मिलीभगत से ही हुआ है.