अंबाला:देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच अब टूल किट की एंट्री हो गई है. टूल किट मामले में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है. इसी पर अब हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. अनिल विज ने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि कांग्रेस कोरोना से मिली हुई है.
विज ने कहा कि कांग्रेस कोरोना महामारी के बीच भी भ्रामक प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मुख्य सेनापति हैं, लेकिन कांग्रेसी उनपर भी हमला कर रहे हैं. अनिल विज ने कहा कि अब कांग्रेस ने टूल किट के माध्यम से गंदी राजनीति शुरू कर दी है. लेकिन कांग्रेस अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी.
क्या है टूल किट मामला?
बता दें कि टूलकिट मामले में कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह समेत पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. दरअसल, बीजेपी के इन नेताओं ने एक कथित टूलकिट ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया था.