अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इतना गला फाड़ फाड़कर चीखते थे, चिल्लाते थे कि पंजाब से पराली (Anil Vij Statement on Stubble Burning) का सारा प्रदूषण दिल्ली आ रहा है लेकिन इस बार एक भी बयान उन्होंने नहीं दिया. उनकी जबान लगता है सूख गई है. जो उनका महाज्ञान था उसके ऊपर कार्रवाई करते भी नहीं दिख रहे हैं. अनिल विज ने कहा कि आज पंजाब में आपकी सरकार है तो पराली जलाने के मामले में कार्रवाई क्यों नहीं करते. ये तो करते कुछ हैं और कहते कुछ हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सालों में पराली जलाने के मामले में हरियाणा का योगदान 15 से 20 फीसदी होता है जबकि पंजाब (Stubble Burning Cases in Punjab) का वह 80 से 85 फीसदी. एक्सपर्ट कहते हैं कि इसलिए इस संबंध में काम करने की जरूरत है. कई किसान इसमें बहुत ही शानदार तरीके से कार्य भी कर रहे हैं. सरकार भी लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है चाहे वह बिजली को लेकर हो या फिर पराली के द्वारा निर्मित किए जाने वाले उत्पाद को लेकर हो. सरकारी जहां किसानों को प्रोत्साहन राशि दे रही है तो वहीं मशीनरी भी उपलब्ध कराने में जुटी हुई है. इसका असर हरियाणा में काफी देखने को मिला है.