अंबाला:साइबर सिटी के सेक्टर 109 के चिंतल सोसायटी हाउसिंग कॉम्पलेक्स में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हो (Building collapsed in Gurugram) गया. एक अपार्टमेंट की छत का हिस्सा गिर गया. जिसमें दो परिवार इस पूरे हादसे में मलबे में दब गए. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है. पूरे मामले पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि (Anil Vij statement on Gurugram accident) हादसे की FIR दर्ज कर ली गई है. साथ ही हादसे की जांच के लिए 2 DSP को लगाया गया है. मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि गुरुवार देर शाम इस हादसे से साइबर सिटी के लोगों में सनसनी फैल गई. वहीं हादसे के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर काफी देर तक मशक्कत की. तब जाकर मलबे से एक शव को बाहर निकाला गया. ये शव एक महिला का है. हादसे के दौरान मिली जानकारी के मध्य नजर रखते हुए जिला उपायुक्त निशांत यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने हादसे का जायजा लिया. उनके मुताबिक इस पूरे हादसे में दो परिवार इसकी चपेट में आए. जिसमें एक आईएएस ऑफिसर भी मौजूद थे. हालांकि अब उन्हें बाहर निकाल लिया गया है. उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. शुक्रवार को अधिकारी की पत्नी का शव भी निकाला गया.