हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम हादसे पर गृहमंत्री अनिल विज बोले, 'दो DSP करेंगे जांच, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा' - Building collapsed in Gurugram

हरियाणा में गुरुवार देर शाम सेक्टर 109 की चिंतल कॉलोनी में लेंटर गिरने से भयावह हादसा हो गया था. जिसमें मलबे में दबने से दो की मौत हो गई. पूरे मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि (Anil Vij statement on Gurugram accident) दो DSP तैनात कर दिए गए हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Anil Vij statement on Gurugram accident
Anil Vij statement on Gurugram accident

By

Published : Feb 11, 2022, 6:37 PM IST

अंबाला:साइबर सिटी के सेक्टर 109 के चिंतल सोसायटी हाउसिंग कॉम्पलेक्स में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हो (Building collapsed in Gurugram) गया. एक अपार्टमेंट की छत का हिस्सा गिर गया. जिसमें दो परिवार इस पूरे हादसे में मलबे में दब गए. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है. पूरे मामले पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि (Anil Vij statement on Gurugram accident) हादसे की FIR दर्ज कर ली गई है. साथ ही हादसे की जांच के लिए 2 DSP को लगाया गया है. मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि गुरुवार देर शाम इस हादसे से साइबर सिटी के लोगों में सनसनी फैल गई. वहीं हादसे के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर काफी देर तक मशक्कत की. तब जाकर मलबे से एक शव को बाहर निकाला गया. ये शव एक महिला का है. हादसे के दौरान मिली जानकारी के मध्य नजर रखते हुए जिला उपायुक्त निशांत यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने हादसे का जायजा लिया. उनके मुताबिक इस पूरे हादसे में दो परिवार इसकी चपेट में आए. जिसमें एक आईएएस ऑफिसर भी मौजूद थे. हालांकि अब उन्हें बाहर निकाल लिया गया है. उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. शुक्रवार को अधिकारी की पत्नी का शव भी निकाला गया.

गुरुग्राम हादसे पर गृहमंत्री अनिल विज बोले, 'दो DSP करेंगे जांच, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा'

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम हाउसिंग कॉम्पलेक्स हादसा: मलबे में दबे आईएएस ऑफिसर को किया गया रेस्क्यू, हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

वहीं गृहमंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के वादाखिलाफी वाले बयान पर कहा कि (Anil Vij statement on Bhupinder hooda) भूपेंद्र सिंह हुड्डा हमेशा से झूठ की राजनीति करते है और भ्रम फैलाते हैं. अनिल विज ने कहा कि हरियाणा ऐसा पहला राज्य बना है, जिसको केंद्र सरकार से किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की इजाजत मिली है. जल्द ही हरियाणा में किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस होंगे और जिन मामलों पर कोर्ट ने स्टे लगाया है, उनको भी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वापस लिया जायेगा.

वहीं विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल रोजाना नई नौटंकी करते हैं. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में केजरीवाल की सरकार से हर आदमी परेशान है. विज ने कहा कि केजरीवाल एक अच्छे एडवर्टाइजर जरूर हैं, वो काम करें या ना करें लेकिन प्रचार खूब करते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details