अंबाला:देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना का विकराल रूप अब सियासी मुद्दा भी बनता जा रहा है. विपक्षी दल सरकार को फेल साबित करने में जुटे हैं. ऐसे में अब कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को फेल बताते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की. जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने वार किया है. इसके साथ-साथ अनिल विज ने दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों की जिंदगियां बचाने में जुटे कोरोना वॉरियर्स को भी सैल्यूट किया.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि हौसला बढ़ाने की बजाए कांग्रेस हर रोज कोरोना से लड़ रहे लोगों का मनोबल गिराना चाहती है. वहीं अनिल विज ने आज अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों की जिंदगियां बचाने में जुटे डॉक्टर्स, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ और सभी बैक ऑफिस में काम कर रहे लोगों को सेल्यूट किया और उनका इस मुश्किल घड़ी में भी हिम्मत नहीं हारने पर धन्यवाद किया.
क्या हरियाणा में बढ़ेगा लॉकडाउन?
हरियाणा में लॉकडाउन के 5 बीत चुके हैं, लेकिन कोरोना के मामलों में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई. ऐसे में क्या लॉकडाउन और आगे बढ़ाया जाएगा? इस सवाल के जवाब में अनिल विज ने बताया कि इसका असर कुछ दिन बाद देखने को मिलेगा और सरकार ने अभी लॉकडाउन बढ़ाने पर कोई विचार नहीं किया है.