अंबाला: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर विपक्षियों को आड़े हाथों लिया है. दरअसल, कई दिनों से विपक्षी नेता मुफ्त वैक्सीन लगाने और वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठा रहे थे. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने का एलान किया है.
इसी एलान के बाद विज ने विपक्षियों पर निशाना साधा. वैक्सीन की कमी का रोना रोने वाले विपक्ष पर निशाना साधते हुए विज ने कहा कि परिवार में कुछ बिगड़ैल बच्चे भी हैं जो बात-बात पर हुड़दंग करते हैं. प्रधानमंत्री सबको सामान रूप से वैक्सीन मुहैया करवा भी रहे हैं और करायेंगे भी.