हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पत्रकार से मोबाइल छीनने पर विज ने की SDM की निंदा, CM तक मामला पहुंचाने की कही बात - अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एसडीएम बराड़ा के पत्रकार से मोबाईल छिनने के मामले में संज्ञान लिया है.

अनिल विज, कैबिनेट मंत्री

By

Published : Jul 19, 2019, 9:18 PM IST

अंबालाः दोसड़का में बाढ़ के हालातों की कवरेज के दौरान पत्रकार का मोबाइल छीने जाने का मामला गर्माता जा रहा है. मामले में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कड़ा संज्ञान लिया है. उन्होंने एसडीएम बराड़ा भारत भूषण कौशिक की इस हरकत की कड़ी निंदा की है.

विज ने कहा है कि ये पत्रकारों की आजादी पर हमला है और ये निंदनीय है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहरलाल से बात करेंगे क्यूंकि सरकार किसी अधिकारी को ऐसा करने की इजाजत नहीं देती.

विज ने की SDM की निंदा, क्लिक कर सुनें बयान

ये था मामला
कुछ दिन पहले अंबाला जगाधरी हाई-वे पर दोसड़का के पास भारी पानी सड़क पर ही इकट्ठा हो गया था. इसी समस्या को कवर करने के लिए पत्रकार भी मौके पर पहुंचे थे. कुछ ही देर बाद वहां से एसडीएम बराड़ा गुजर रहे थे. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने एसडीएम बराड़ा की गाड़ी रुकवा ली और समस्या से निजात दिलाने को कहा. वहीं मौके पर मौजूद पत्रकारों ने इसकी कवरेज करनी शुरू कर दी. जिसके बाद एसडीएम बराड़ा भड़क गए और कवर करने गए पत्रकारों दुर्व्यवहार करने लगेय यही नहीं एसडीएम ने पत्रकारों से उनका मोबाइल भी छीन लिया. एसडीएम के इस तरह के बर्ताव को लेकर पत्रकारों में रोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details