हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस अब विचारधारा की नहीं बल्कि भ्रम की पार्टी बनकर रह गई है: अनिल विज - ambala news

मध्य प्रदेश में कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान पर महाराष्ट्र के दिग्गज नेता संजय राउत ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश वायरस महाराष्ट्र में नहीं घुसेगा. इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है.

anil vij reaction sanjay raut over in ambala
anil vij reaction sanjay raut over in ambala

By

Published : Mar 14, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 10:11 AM IST

अंबाला:मध्य प्रदेश में कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान पर महाराष्ट्र शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा था कि "मध्य प्रदेश वायरस" महाराष्ट्र में नहीं घुसेगा. इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है.

अनिल विज ने कहा कि शिवसेना अपने सरकार के ऊपर मच्छरदानी लगाकर रखे और अपने आप को बचा कर रखे. विज ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि जो ये ज्यादा बोल रहे हैं. उसके लिए उनका काम होना जरुरी है.

वीडियो पर क्लिक कर जानें क्या कहा अनिल विज ने.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य विधायकों के कांग्रेस पार्टी छोड़कर जाने पर राहुल गांधी ने जारी बयान में कहा है कि चुनी हुई सरकार गिराने की बजाय मोदी सरकार को जनहित पर ध्यान देना चाहिए, जिस पर पलटवार करते हुए विज ने कहा था कि मोदी अपना काम कर रही है, लेकिन राहुल के पास कोई काम नहीं है सब राहुल को छोड़कर जा रहे हैं अब लोगों को राहुल गांधी में कांग्रेस में भरोसा नहीं रहा.

ये भी जानें-हरियाणा में अगले आदेश तक सभी सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध

हरियाणा कांग्रेस में राजयसभा के लिए दीपेंद्र हुड्डा का नाम फाइनल होने पर और कुमारी सैलजा को और अन्य कांग्रेसी नेताओं को राज्यसभा का टिकट न मिलने पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस तो सारे हिन्दुस्तान के सभी प्रदेशो में टूट के कगार पर है. कांग्रेस अब विचारधारा वाली पार्टी नहीं है. कांग्रेस अब भ्रम की पार्टी बनकर रह गई है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details