हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हम अन्य देशों में प्रताड़ित लोगों को शरण दे रहे हैं तो इमरान खान को इसमें क्या दिक्क्त है? अनिल विज - विज ने इमरान खान से किए सवाल

नागरिकता संशोधन बिल 2019 मामले पर विरोधी दलों के बाद पाकिस्तान ने विरोध जताया है. जिसके बाद सूबे के गृह मंत्री ने इमरान खान पर पलटवार करते कहा कि कांग्रेस, इमरान खान और पूरे विपक्ष की स्क्रिप्ट लिखने वाला एक ही है. साथ ही उन्होंने इमरान खान पर कई आरोप भी लगाए.

anil vij reaction on pakistan pm imran khan
anil vij reaction on pakistan pm imran khan

By

Published : Dec 11, 2019, 8:12 PM IST

अंबाला: नागरिकता संशोधन बिल 2019 पर सियासी घमासान अब पाकिस्तान तक जा पहुंचा है. धारा 370 के बाद अब पाकिस्तान भारत के नागरिकता संशोधन बिल पर तड़पने लगा है. इमरान खान ने ट्वीट कर इसे मानवाधिकारों के खिलाफ और दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय समझौते के खिलाफ बताया है. इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भड़क उठे हैं.

इमरान खान पर भड़के अनिल विज

इमरान खान पर भड़के अनिल विज ने कहा कि इमरान खान पहले अपने गिरेबान में झांके और बताएं कि पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के साथ होने वाली ज्यादतियां और गैर मुस्लिमों का जबरन धर्म परिवर्तन क्या मानवाधिकारों के खिलाफ नहीं है? वहीं अनिल विज ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कांग्रेस के अधीर रंजन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि रंजन को रेप इन इण्डिया नहीं रेप इन कांग्रेस कहना चाहिए.

अनिल विज का बयान, देखें वीडियो

साथ ही विज ने कहा कि इमरान खान, राहुल गांधी और पूरे विपक्ष का बयान लिखने वाला एक ही व्यक्ति है. इमरान खान हमेशा कांग्रेस की ही भाषा में बयान देता है. विज ने कहा कि अगर हम अन्य देशों में प्रताड़ित लोगों को शरण दे रहे हैं तो इमरान खान को इसमें क्या दिक्कत है?

विज ने इमरान खान से किए सवाल

अनिल विज ने इमरान खान के सामने कई सवाल खड़े किए और उनका जवाब भी मांगा. अनिल विज ने कहा कि मानवाधिकारों की बात करने वाले इमरान खान बताएं कि पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के साथ हो रही ज्यादतियों का जिम्मेदार कौन है? पाकिस्तान में गैर मुस्लिमों का जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा है, क्या मानवाधिकारों के खिलाफ नहीं है? पाकिस्तान में बंटवारे के बाद मंदिरों की संख्या कम क्यों हो गई. साथ ही कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक एक दम से क्यों हो गए.

रेप इन कांग्रेस!
कांग्रेसी नेता अधीर रंजन ने रेप मामलों को लेकर भारत को मेक इन इण्डिया की बजाय रेप इण्डिया का नाम दिया था. जिसके बाद सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोले है. विज ने कहा कि अधीर रंजन को कांग्रेस का ज्यादा अनुभव है तो उन्हें रेप इन इण्डिया नहीं रेप इन कांग्रेस कहना चाहिए.

पानीपत फिल्म के विरोध पर अनिल विज
हरियाणा में पानीपत फिल्म विवादों के घेरे में हैं. लगातार जाट समुदाय फिल्म पर रोक की मांग कर रहा है ऐसे में प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि सरकार की पूरी स्थिति पर नजर है और सही समय पर उचित कदम उठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details