हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब से आए प्रवासी मजदूरों के लिए अंबाला में बनाए जाएंगे शेल्टर होम- विज - अंबाला अनिल विज श्रमिक मजदूर न्यूज

अंबाला में अब सड़कों पर प्रवासी मजदूरों का दिखना आम हो गया है. जिसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम बनवाने के आदेश जारी किए हैं.

anil vij reaction on migrant labours
पंजाब से आए प्रवासी मजदूरों के लिए अंबाला में बनाए जाएंगे शेल्टर होम- विज

By

Published : May 9, 2020, 4:25 PM IST

अंबालाःप्रवासी मजदूरों को पंजाब से विभिन्न रास्तों के जरिये हरियाणा में जारी है. जिसके कारण अंबाला में अब सड़कों पर प्रवासी मजदूरों का दिखना आम हो गया है. जिसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम बनवाने के आदेश जारी किए हैं.

पंजाब सरकार पर तंज

वहीं विज ने ये भी बताया कि प्रवासी मजदूरों के लिए फिर से अंबाला में शेल्टर होम बनाने के आदेश दे दिए हैं. पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि पंजाब सरकार को प्रवासियों को धक्का नहीं मारना चाहिए था. बल्कि उनके रहने का इतंजाम करना था, लेकिन हरियाणा सरकार किसी को धक्का नहीं मारेगी जिसको देखते हुए अंबाला में शेल्टर होम बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

पंजाब से आए प्रवासी मजदूरों के लिए अंबाला में बनाए जाएंगे शेल्टर होम- विज

8 लाख प्रवासियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

हरियाणा में आने के लिए भी करीब 1 लाख प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन किया है और जाने वाले करीब 8 लाख लोग है. इस पर अनिल विज ने कहा जिन लोगों ने हरियाणा में आने के लिए अप्लाई किया है उन्हें जैसे ही वहां से NOC मिल जाएगी उन्हें आने दिया जाएगा. वहीं जाने के लिए 8 लाख लोगों ने आवेदन किया है उनके लिए भी प्रबंध किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःपंजाब से आए सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को हरियाणा पुलिस ने खदेड़ा, किसी का हाथ तो किसी का पैर टूटा

पैदल ना जाएं मजदूर- विज

इस दौरान अनिल विज ने प्रवासी श्रमिकों से अपील भी की है कि वे पैदल या साईकिल से न जाए सरकार उनके लिए व्यवस्था कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की इस घड़ी में धैर्य के काम लें. सरकार लगाचार ट्रेन और बसों से माध्यम से प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रही है. इसलिए जो भी प्रवासी मजदूर हैं वो अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं ताकि उन्हें उनके घर भेजा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details