अंबालाःदिल्ली के चुनावी नतीजों के बाद अब राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी के नेता लगातार ऐसी-ऐसी बयानबाजी कर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया है. कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर दिए गए बयान पर निशाना साधते हुए विज ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने जीरो पर टिप्पणी करे उसके बाद बीजेपी पर.
आप-कांग्रेस की बीच गठबंधन- विज
दिल्ली के चुनाव परिणाम पर नेताओं की बयानबाजी अब आरोपों का रूप लेती जा रही है. एक ओर जहां केजरीवाल ने जीत की हैट्रिक लगाई है. वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर संगीन आरोप लगाए हैं. अनिल विज ने दोनों पार्टियों को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आप के साथ अंडरग्राउंड गठबंधन करके बीजेपी के खिलाफ केजरीवाल को वोटें डलवाई हैं.
कांग्रेस और आप पर अंडरग्राउंड गठबंधन के आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जहां कांग्रेस ने इतने साल राज किया है. वहां इनका वोट प्रतिशत 4 रह गया.