अंबाला: संसद में कृषि बिल के पारित होने के बाद एनडीए गठबंधन में बड़ा मोड़ आ गया है. शनिवार को कृषि अध्यादेश में मतभेद के चलते शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी से अपना 24 साल पुराना गठबंधन खत्म कर दिया. अकाली दल इस बिल को किसान विरोधी बता रही थी तो वहीं केंद्र सरकार इस बिल को किसानों की क्रांति और हितेषी बता रही है.
शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन टूटने पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने कहा कि इस बिल को लेकर जो भी गलतफहमी है उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा. अनिल विज ने कहा कि ये गठबंधन बहुत पुराना है. इस बिल को लेकर जो भी गलतफहमी है उसे दूर कर लिया जाएगा.
SAD के NDA से अलग होने पर अनिल विज ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि एमएसपी और मंडी को लेकर जो भी चिंता है वो बेफजूल है. पीएम मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि किसानों की एमएसपी और मंडी दोनों ही रहेगी. उन्होंने कहा कि इस पर किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं है. बल्कि इस बिल से उन्हें काफी फायदा है.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में सीएम खट्टर करेंगे मुलाकात
इस दौरान उन्होंने रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी अपने निशाने पर लिया. विज ने कहा कि सुरजेवाला को हर चीज टूटने में जीत नजर आती है, लेकिन बीजेपी की ऐसी सोच नहीं है. बीजेपी को टूटने पर नहीं जोड़ने पर अपनी जीत नजर आती है.