अंबाला: हरियाणा में ओमीक्रोन और कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चिंता जाहिर की है. अनिल विज ने कहा कि ओमीक्रोन और कोरोना संक्रमण की रफ्तार चिंता का विषय है. ऐसे में सख्तियां बढ़ानी ही पड़ेंगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए आज मुख्यमंत्री आवास पर एक उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई गई है. जिसमें पाबंदियां बढ़ाने पर फैसले किए जाएंगे.
वहीं हरियाणा में आज 1 जनवरी से वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य हैं. जिन लोगों ने अभी तक दोनों डोज नहीं लगवाई उनकी सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री बैन की जाएगी. किस तरह से इस नियम को सरकार लागू करेगी इसकी जानकारी भी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी. विज ने बताया कि उन्होंने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को यह आदेश दे दिए हैं कि टीमें गठित कर सभी संस्थानों को चैक करे और जहां कहीं भी वैक्सीनेशन की तारीख ड्यू होने पर भी टीकाकरण न करवाने वाले मिलें उस संस्थान के संचालक पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाए. विज ने बताया कि जिनकी टीकाकरण की तारीख अभी ड्यू नहीं है उन पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं होगी.