अंबाला:प्रदेश में जहां एक और सरकार बनाने को लेकर उथल पुथल दिखाई दे रहा है. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज अंबाला कैंट में ही मौजूद हैं. अनिल विज से पार्टी ने अभी तक कोई राय मशवरा नहीं किया है. इतना ही नहीं अनिल विज के पास विधायक दल की बैठक को लेकर भी कोई जानकारी नहीं है.
अनिल विज ने पार्टी द्वारा राय लिए जाने के सवाल पर साफ कहा अगर कोई राय लेगा तो वे अवश्य देंगे. अनिल विज को ये भी जानकारी नहीं है कि पार्टी को किसका समर्थन मिल रहा है और किसका नहीं. ना ही अनिल विज के पास विधायक दल की बैठक की कोई जानकारी है.