अंबाला: हरियाणा कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी अशोक खेमका का 53वीं बार तबादला कर दिया गया है. हरियाणा सरकार ने 1991 बैच के वरिष्ठ नौकरशाह अशोक खेमका को इस बार अभिलेख, पुरातत्व और संग्रहालय विभागों का प्रधान सचिव बनाया है. 53वीं बार हुए तबादले के बाद ट्वीटर पर जहां खेमका ने अपना दर्द बयां किया तो वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अशोक खेमका की तारीफ की है.
अनिल विज ने की अशोक खेमका की तारीफ
अशोक खेमका के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि तबादले करना मुख्यमंत्री का कार्य है और उन्हें ही देखना होता है कि किस अधिकारी की उपयोगिता ज्यादा कहां है. अनिल विज ने आगे खेमका की तारीफ करते हुए कहा कि खेमका मेरे विभाग में काम कर रहे थे और वो अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें तबादले में जलालत क्यों महसूस हुई. इस बात का बेहतर जवाब खेमका ही दे पाएंगे.
विशाल हरियाणा पर अनिल विज की प्रतिक्रिया
वहीं नेता प्रतिपक्ष के विशाल हरियाणा वाले बयान पर भी अनिल विज ने अपी प्रतिक्रिया दी. मामले को लेकर अनिल विज ने कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ी साजिश रचने के आरोप लगाया.