हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निर्मल सिंह को कांग्रेस तो ले नहीं रही है, इसलिए वो ऐसी राजनीति कर रहे हैं- विज - ambala sex ratio

गृह मंत्री अनिल विज ने पूर्व कांग्रेसी नेता निर्मल सिंह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब इन्हें वापस नहीं ले रही है. इसलिए ऐसी राजनीति कर रहे हैं.

गृह मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज

By

Published : Mar 10, 2020, 1:35 PM IST

अंबाला: कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे निर्मल सिंह ने कांग्रेस से अलग होकर डेमोक्रेटिक फ्रंट बनाने का ऐलान कर दिया है. जिसके चलते निर्मल सिंह आगामी 15 मार्च को बड़ा सम्मेलन कर सरकार के खिलाफ श्वेत पत्र जारी करेंगे.

इस मामले में विज ने प्रतिक्रिया दी और निर्मल सिंह पर तंज कसा. अनिल विज ने कहा कि अब इनकी बची हुई राजनीति रह गई है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी इन्हें वापिस नहीं ले रही है.

निर्मल सिंह को कांग्रेस तो ले नहीं रही है- विज

ये भी पढ़ें-खुशखबरी: अंबाला के लिंगानुपात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 916 से बढ़कर हुआ 959

अंबाला ने लिंगानुपात के मामले में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. अंबाला की इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि पीएम के इस अभियान को उन्होंने आंदोलन के रूप में लिया था. अनिल विज ने कहा कि इस मामले पर पिछले पांच वर्षों बहुत काम किया गया है और ये उसी के नतीजे हैं.

959 हुआ लड़कियों का लिंगानुपात

अंबाला में बेटियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद अब अंबाला लिंगानुपात के मामले में पूरे हरियाणा में पहले पायदान पर पहुंच गया है. यहां अब बेटियों की संख्या बढ़कर 959 पहुंच गई है. बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की गई थी. जिसका रिजल्ट अब पूरे हरियाणा में देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details