हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पुलिस और किसानों के बीच फंसी एंबुलेंस - दिल्ली चंडीगढ़ नेश्नल हाइवे प्रदर्शन

अंबाला में किसानों के प्रदर्शन और पुलिस की कार्रवाई के बीच एंबुलेंस फंस गई. जिसको निकलवाने के लिए किसान लगातार पुलिस प्रशासन से मदद की मांग कर रहे थे. हालांकि करीब आधे घंटे के बाद एंबुलेंस को रास्ता दिया गया.

ambulance stuck between farmers protest on delhi-chandigarh national highway
दिल्ली-चंडीगढ़ नेश्नल हाई-वे पर पुलिस और किसानों के बीच फंसी एंबुलेंस

By

Published : Nov 26, 2020, 5:19 PM IST

अंबालाःपंजाब से लेकर हरियाणा तक किसानों के विरोध प्रदर्शन का व्यापक असर दिख रहा है. अंबाला बॉर्डर पर किसान और पुलिस आमने-सामने आए. जहां लाठीचार्ज, पानी की बौछार, आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया तो वहीं किसानों ने भी पथराव किया. प्रदर्शन के कारण दिल्ली बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है. अंबाला में किसानों के प्रदर्शन और पुलिस की कार्रवाई के बीच एंबुलेंस फंस गई. जिसको निकलवाने के लिए किसान लगातार पुलिस प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं.

पुलिस बैरिकेडिंग में फंसी एंबुलेस

दिल्ली-चंडीगढ़ नेश्नल हाई-वे पर किसानों और पुलिस के बीच तकरार जारी है. जिसको लेकर अंबाला प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है. ताकि किसी भी सूरत में किसानों को आगे ना आने दिया जाए. लेकिन इसी बैरिकेडिंग के बीच करीब आधे घंटे से एक एंबुलेंस भी फंसी हुई थी. जिसको लेकर किसान अंबाला पुलिस प्रशासन से बैरिकेडिंग हटाकर एंबुलेस को जाने देने की मांग कर रहे थे.

दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पुलिस और किसानों के बीच फंसी एंबुलेंस

एंबुलेंस को दिया गया रास्ता

हालांकि किसानों के बार-बार मांग करने के बार पुलिस प्रशासन ने एंबुलेंस को रास्ता दे दिया है. अंबाला पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात है. पुलिस के आला अधिकारी इस मामले को लेकर लगातार मीटिंग कर रहे हैं, ताकि किसानों को रोकने के लिए आगे की रणनीति तैयार की जाए.

ये भी पढ़ेंःपंजाब के किसानों ने कैथल में हरियाणा के अंदर किया प्रवेश, सारे बैरिकेड तोड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details