अंबालाःपंजाब से लेकर हरियाणा तक किसानों के विरोध प्रदर्शन का व्यापक असर दिख रहा है. अंबाला बॉर्डर पर किसान और पुलिस आमने-सामने आए. जहां लाठीचार्ज, पानी की बौछार, आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया तो वहीं किसानों ने भी पथराव किया. प्रदर्शन के कारण दिल्ली बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है. अंबाला में किसानों के प्रदर्शन और पुलिस की कार्रवाई के बीच एंबुलेंस फंस गई. जिसको निकलवाने के लिए किसान लगातार पुलिस प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं.
पुलिस बैरिकेडिंग में फंसी एंबुलेस
दिल्ली-चंडीगढ़ नेश्नल हाई-वे पर किसानों और पुलिस के बीच तकरार जारी है. जिसको लेकर अंबाला प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है. ताकि किसी भी सूरत में किसानों को आगे ना आने दिया जाए. लेकिन इसी बैरिकेडिंग के बीच करीब आधे घंटे से एक एंबुलेंस भी फंसी हुई थी. जिसको लेकर किसान अंबाला पुलिस प्रशासन से बैरिकेडिंग हटाकर एंबुलेस को जाने देने की मांग कर रहे थे.