अंबाला: करनाल और फतेहाबाद के बाद अब अंबाला में फर्जी पासपोर्ट बनाने (fake passport in Ambala) के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. फर्जी पासपोर्ट बनाने के चलते 8 पुलिसकर्मियों पर एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा की गाज गिरी है. जिसके चलते एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही 5 पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. इतना ही नहीं अब अंबाला में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नियमों में भी बदलाव कर दिया गया है.
हरियाणा में फर्जी पासपोर्ट बनाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है और अब इस मामले में अंबाला के लगभग 8 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. पासपोर्ट की वेरिफिकेशन मामले में अंबाला के 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, तो वहीं 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना के साहब सिंह HC, दलविंदर सिंह HC , ESI बलवान सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और 5 पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच खोल दी गई है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, दो पुलिसकर्मियों समेत 16 गिरफ्तार