अंबाला: चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और पुलिस के साथ मिलकर नेपाल की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का रेस्क्यू किया है. मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल का ही रहने वाला दिनेश मंडल पिछले महीने नाबालिग लड़की को नेपाल से भारत लेकर आया था. जहां उसे अंबाला के जलबेड़ा स्तिथ पोल्ट्री फार्म पर रखा गया. जहां से चाइल्ड वेलफेयर कमेटी द्वारा गठित टीम ने बच्ची का रेस्क्यू (ambala police rescued nepali girl) किया.
अंबाला पुलिस ने नेपाल की नाबालिग लड़की का किया रेस्क्यू
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और पुलिस के साथ मिलकर नेपाल की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का रेस्क्यू किया है. मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल का ही रहने वाला दिनेश मंडल पिछले महीने नाबालिग लड़की को नेपाल से भारत लेकर आया था.
आरोपी दिनेश मंडल को अंबाला पुलिस ढूंढने में लगी है. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की चेयरपर्सन ने बताया कि लड़की को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है. उसके परिवार को भी सूचना दे दी गई है. मामले की जानकारी देते हुए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की चेयरपर्सन ने बताया कि विभागीय सूचना के बाद चाइल्ड वेलफेयर,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रेसिंग लोकेशन पर छापेमारी कर नेपाल निवासी नाबालिग लड़की का रेस्क्यू किया.
आरोपी दिनेश मंडल टीम के आने से पहले ही मौके से फरार हो गया. जिसे पुलिस पकड़ने में लगी हुई है. लड़की के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. जिनके भारत आने के बाद लड़की को उनके सुपुर्द किया जाएगा. लड़की को आरोपी पिछले महीने ही नेपाल से भारत लेकर आया था.